Posts

अपनी अमीरी या गरीबी के लिए आप स्व्यं ही जिम्मेदार है

यह बात अच्छे से समझ ले कि अपनी अमीरी या गरीबी के लिए आप और सिर्फ आप ही जिम्मेदार है । अमीर होने के लिए अलग काबिलियत चाहिए और गरीब होने के लिए अलग, अब यह आप पर है कि आप क्या चुनते है। हाँ ,ज़िन्दगी का वादा है अमीर से भी और गरीब से भी कि मैं चुनौतीपूर्ण हूँ और रहूंगी। दोस्तों यह सच्चाई है कि जिंदगी रोज हमको नई-नई चुनौतियां देती है और हर इंसान रोजाना इन चुनौतियों का सामना करता है। तो जब दोनों ही स्थितियों में चुनौतियों का सामना करना है तो क्यों न अमीरी का चुनाव किया जाये। अगर आप जीत गए तो अमीरी आपका स्वागत करेगी और अगर आप चुनौती का सामना आज ठीक से नहीं कर पाये तो धबरायें नहीं क्योंकि जिंदगी कल फिर आपको नई चुनौती देगी। तो अगर आपने अमीरी का चुनाव किया है तो आपकी सफलता की गारंटी पक्की है क्योंकि कभी न कभी तो आप चुनौती को हराकर उस पर विजय प्राप्त करेंगे ही। धन्यवाद। Download our App to follow our motivational and inspirational posts : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.raghavsaheb.SuccessJourney

"ज्यादा मेहनत ज्यादा कमाई" - सही या ग़लत निर्णय आपका

ज्यादा मेहनत से ज्यादा कमाई पुरानी धारना है। आपने अपने  बड़े लोगों जो आपके धर-परिवार या रिश्तेदार कोई भी हो यही कहते सुना होगा। और दोस्तों ये सही भी है क्योंकि उनके समय में इतने रोजगार के अवसर व साधन उपलब्ध नहीं थे। लेकिन आज के वैज्ञानिक युग में अमीरी का यह पुराना तरीका है। आज का वैज्ञानिक युग व आज के युवा "मेहनत से ज्यादा कमाई" की बात को सिरे से गलत साबित करते है। लेकिन यहां पर मैं एक बात आप लोगों को साफ कर दूं कि इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप मेहनत करना छोड़ दें। यहां पर बस इतना कहा गया है कि आज का नवयुवा कठिन परिश्रम से ज्यादा स्मार्ट वर्क पर ध्यान देने लगा है और इस तरह काम करके उसने इस पुरानी धारणा को ग़लत साबित किया है। आज के इस वैज्ञानिक युग में अमीर बनने का तरीका न्यूनतम मेहनत के साथ बेहतर कीमत पर अधिक से अधिक लोगों के लिए करना है। और अगर आपको जीवन में सफलता के स्तर को बढ़ाना है तो आपको यही करना चाहिए। चलिए इस बात को हम छोटे से उदाहरण के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं। जैसे 40 - 40 स्टूडेंट्स की 10 क्लासेज लेने वाला प्रोफेसर 1 सेटेलाइट क्लास देकर 700 या उ

गलतियां हर इंसान करता है - अगर वो ज़िंदा है तो !

लेकिन फर्क इससे पड़ता है कि आपने उन गलतियों पर प्रतिक्रिया क्या और कैसे की है ,आपने गलती होने के बाद अपना माथा पीटा है या उन गलतियों से सबक लिया है .आपने आगे से कोई गलती न हो जाए इस डर से चलना ही बंद कर दिया है या बार-बार गलती कर कर, गिर-गिर कर साईकिल चलाना सीख लिया है . अगर आपने साईकिल चलाना सीख लिया है तो जाहिर सी बात ह ै उन दिनों आपके अंदर कोई एक आग जल रही थी ,कोई एक लगन लगी थी जो बार-बार गिरने ,चोट लगने के डर से ज्यादा ताकतवर थी . और अगर आपने नहीं सीखा है तो इसकी वजह ये नहीं थी कि साइकिल लम्बी थी या पेडल तक आपके पैर नहीं पहुँच पा रहे थे या पीछे से पकड़ने वाला सही नहीं था या आपको सिखानेवाला कोई भी नहीं था बल्कि असली वजह ये थी कि आपमें वो आग ही नहीं थी ,वो लगन ही नहीं थी जो आपको साइकिल चलाना सिखवा दे . तीन साल पुरानी घटना याद आती है ,रात को एक बजे ठक -ठक  की आवाज़ आ रही थी मैंने जानकारी की तो पता चला कपूर साहब का लड़का क्रिकेट सीख रहा है ,रात को एक बजे अपने किसी दोस्त के साथ वो डिफेन्स की प्रैक्टिस कर रहा था ,इस साल वो अपने स्टेट की तरफ से खेल रहा है -इसे आग कहते है ,इसे लगन कहते है ,इस

तुम्हे अपनी मुश्किलें छोटी लगेगी और विश्वास होने लगेगा कि मैं अब भी जीत सकता हूँ

ज़िन्दगी जब मुश्किल हो जाये ,इतनी मुश्किल कि तुम हौंसला हारने लगो तो गौर करना और देखना डूबते हुए सूरज को कल वो वापिस लौटेगा कुछ सुस्ताने के बाद ,नए सिरे से इस संसार को रोशन करने ; तो गौर करना और महसूस करना जिस्म से छूटती हुई सांस को , वो छोड़ी इसलिए जाती है कि कार्बन डाई ऑक्साइड निकाल सके और नई ऊर्जा के लिए ऑक्सीजन ले सके . ज़माने में कुछ ऐसे लोग थे जिन पर तुम्हे अटूट भरोसा था और वे तुम्हारे इस मुश्किल दौर में तुम्हारे साथ नहीं थे ( अच्छा हुआ कार्बन डा ई ऑक्साइड निकल गई - वे तुम्हारी ज़िन्दगी के बैरियर थे ) लेकिन कुछ ऐसे लोग भी थे जिनसे तुम्हे कोई उम्मीद नहीं थी फिर भी वे जाने- अनजाने तुम्हारे साथ खड़े थे . और शुक्रिया अदा करना नीली छतरी वाले का कि उसने तुम्हे मौका दिया अपने पंख पसारने का, तुम्हारे अनुभव के संसार को समृद्ध करने का , असली और नकली की पहचान करने का ,बंद अँधेरे विश्वास की गलियों में भटकते मन में उजाला भरने का ,और शुक्रिया अदा करना उन साथियों के लिए जो मुश्किलों के दौर में तुम्हारे साथ खड़े थे कुछ पुराने और कुछ नए साथी .  तुम अपनी ज़िन्दगी की मुश्किलें मत देखना वो उपलब्धियां देखन

ज़िन्दगी को गलत नंबर के चश्मे से मत देखिये

हो सकता है ये छोटा सा नज़र आने वाला अवसर ही बड़ा अवसर हो और आप  इस ताक में बैठे हो  कि कोई बड़ा अवसर मिले और मेरे वारे- न्यारे हो जाये . अगर गौर करें तो अवसर सिर्फ एक तटस्थता भरी परिस्थिति  है वे आपके प्रयास है जो इनमे रंग भरते है या इन्हे बदरंग करते है जिस तरह एग्जामिनेशन हॉल में मिला हुआ पेपर एक तटस्थता भर है आपके प्रयास अगर उचित स्तर के है तो आपके सामने ये बेहतरीन अवसर है अन्यथा ये एक छोटा अवसर था जिसे आपने कोई ईज्जत नहीं दी और बदले में आपकी बेईज्जती हो गई !! क्या ज़िन्दगी में आपकी  हर समस्या के साथ यही नहीं हो रहा है ? आप बाहर को सुधारने की कोशिश कर रहे है ,या ये उम्मीद कर रहे है कि बाहर सुधर जायेगा और आपके लिए बेहतरीन अवसर पैदा करेगा - आपके अंदर क्या है आप इसे जानना और समझना  ही नहीं चाहते . ये जानिये और समझिए  जब तक आप अंदर से काबिल नहीं बनेंगे बाहर चाहे जितने बड़े अवसर हो आप नाकाम ही रहेंगे . सचिन तेंदुलकर के लिए जो शॉट आसान है आपके लिए वो मुश्किल है इसकी वजह "बॉल मुश्किल थी" नहीं है बल्कि ये है कि सचिन की तैयारी अंदर से  है जिसे उसने लगातार के अभ्यास से हासिल किया है और आ

अमीर बनना है तो फाइनेंसियल एजुकेशन सीखें !

अमीर पैसे से मोहब्बत करते है, वे पैसा कैसे कमाया जाता है, बचाया  जाता और बढ़ाया जाता है ये  सीखने और समझने के लिए वक्त देते है,  मेहनत करते है यानि फाइनेंसियल एजुकेशन सीखते है जो  तीसरी तरह  की शिक्षा पद्धति है .ज बकि आम आदमी अमूनन पहली- अकादमिक  एजुकेशन(साधारण  पढाई-लिखाई) और दूसरी प्रोफेशनल एजुकेशन  (व्यावसायिक शिक्षा - जैसे फर्नीचर बनाना, टाइपिंग  सीखना वगैरह ) ही  सीखता है वो फाइनेंसियल एजुकेशन के नाम पर पुराने ज़माने के कुंद पड़े  हथियारों  के बारे में जानकारी करता है -जैसे बैंक अफ/डी , आर/डी ,  सेविंग आदि . और मुद्रा स्फीति  की  बढ़ती दर के ज़माने में अधूरी  जानकारी की वजह से वो अपनी पूँजी को फांसी का फंदा पहनाता रहता  है. अमीर बनना है तो फाइनेंसियल एजुकेशन सीखें .

अमीर बनने के लिए पहले एक कारण, एक सपना पैदा कीजिये जो आपको पागल कर सके !

अमीर बनने के लिए आपके पास एक ठोस कारण  होना चाहिए जो  आप में  इतनी आग पैदा कर सके  कि  आप मंज़िल पा सके . मंज़िल दूर नहीं है  सिर्फ एक बेहतरीन प्लानिंग करकर शुरुआत भर करनी है,  बाकि सब  अपने आप होता जायेगा - आपका कारण,आपका सपना आपसे करवा  लेगा. अगर आपके पास ऐसा कोई कारण नहीं है जो आपको अमीर बनने  की  प्रेरणा दे सके तो आपको इतना बता दूँ  अमीर  बनने में बहुत-बहुत  ज्यादा मेहनत होती है , मंज़िल तक ले जाने वाली सड़क बहुत उबड़- खाबड़ है उसमें ढेरों गड्ढे है और सफलता की सम्भावना भी न के बराबर  है. तो बेहतर है पहले एक कारण, एक सपना  पैदा कीजिये जो आपको  पागल कर सके ,जो आपके होश उड़ा सके , तब इस खेल में शामिल  होइए .