अपनी अमीरी या गरीबी के लिए आप स्व्यं ही जिम्मेदार है

यह बात अच्छे से समझ ले कि अपनी अमीरी या गरीबी के लिए आप और सिर्फ आप ही जिम्मेदार है। अमीर होने के लिए अलग काबिलियत चाहिए और गरीब होने के लिए अलग, अब यह आप पर है कि आप क्या चुनते है।
हाँ ,ज़िन्दगी का वादा है अमीर से भी और गरीब से भी कि मैं चुनौतीपूर्ण हूँ और रहूंगी।
दोस्तों यह सच्चाई है कि जिंदगी रोज हमको नई-नई चुनौतियां देती है और हर इंसान रोजाना इन चुनौतियों का सामना करता है।
तो जब दोनों ही स्थितियों में चुनौतियों का सामना करना है तो क्यों न अमीरी का चुनाव किया जाये।
अगर आप जीत गए तो अमीरी आपका स्वागत करेगी और अगर आप चुनौती का सामना आज ठीक से नहीं कर पाये तो धबरायें नहीं क्योंकि जिंदगी कल फिर आपको नई चुनौती देगी।
तो अगर आपने अमीरी का चुनाव किया है तो आपकी सफलता की गारंटी पक्की है क्योंकि कभी न कभी तो आप चुनौती को हराकर उस पर विजय प्राप्त करेंगे ही।
धन्यवाद।

Download our App to follow our motivational and inspirational posts : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.raghavsaheb.SuccessJourney

Comments

Popular posts from this blog

"ज्यादा मेहनत ज्यादा कमाई" - सही या ग़लत निर्णय आपका

ज़िन्दगी को गलत नंबर के चश्मे से मत देखिये